banner image

शिशु-रोग : दस्त लगने पर

दस्त लगने पर

पहला प्रयोगः जायफल या सोंठ अथवा दोनों का मिश्रण पानी में घिसकर सुबह-शाम 3 सेस 6 रत्ती (करीब 400 से 750 मिलीग्राम) देने से हरे दस्त मिट जाते हैं।
दूसरा प्रयोगः 1 ग्राम खसखस पीसकर 10 ग्राम दही में मिलाकर देने से बच्चों की दस्त की तकलीफ दूर होती है।
शिशु-रोग : दस्त लगने पर शिशु-रोग :  दस्त लगने पर Reviewed by ritesh on 12:53 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.