banner image

आँखों के रोग : सर्वप्रकार के नेत्ररोग

सर्वप्रकार के नेत्ररोगः

 पहला प्रयोगः पैर के तलवे तथा अँगूठे की सरसों के तेल से मालिश करने से नेत्ररोग नहीं होते।
दूसरा प्रयोगः ॐ अरुणाय हूँ फट् स्वाहा। इस मंत्र के जप के साथ-साथ आँखें धोने से अर्थात् आँख में धीरे-धीरे पानी छाँटने से असह्य पीड़ा मिटती है।
तीसरा प्रयोगः हरड़, बहेड़ा और आँवला तीनों को समान मात्रा में लेकर त्रिफलाचूर्ण बना लें। इस चूर्ण की 2 से 5 ग्राम मात्रा को घी एवं मिश्री के साथ मिलाकर कुछ महीनों तक सेवन करने से नेत्ररोग में लाभ होता है।
आँखों के रोग : सर्वप्रकार के नेत्ररोग आँखों के रोग :  सर्वप्रकार के नेत्ररोग Reviewed by ritesh on 2:10 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.