banner image

मधुमेह (diabetes) : मधुमेह से मुक्ति के पांच अनुभवसिद्ध प्रयोग-1

मधुमेह से मुक्ति के पांच अनुभवसिद्ध प्रयोग-1

 
1.बड़े आकार का पांच सेर करेला लें। उन्हें लम्बे दावसे बीचोबीच काटकर एक के दो-दो टुकड़े कर लें। फिर,किसी कपड़े पर उन्हें सूखने के लिए बिछा दिया जाए। ध्यान रहे कि उन्हें छाया में सुखाना है। धूप बिल्कुल नहीं लगने देनी चाहिए। इनमें से आधे सूख जाएंगे और दानेदार छिलका चाकू से रगडकर-उतारकर उसे पीसकर बारीक कर लिया जाए। यह बारीक चूर्ण एक तोला प्रातःकाल खाली पेट और एक तोला रात्रि को सोने पूर्व, पानी के साथ लेना चाहिए। 15 दिन या मास भर लेने से रोग नष्ट हो जाता है। 
 
नोटःयह अनुभव श्री मनोहरलाल अग्रवाल जी का है जिनसे जे.पी. रामशरणम,18वां मार्ग,चेम्बूर,मुंबई-71 पर पत्राचार किया जा सकता है। 
 
2. उड़हल(जशवन्ती,जाशीन) के फूल की कलिका सवेरे खाली पेट एक या दो चबाकर एक सप्ताह तक खाएं। यदि रोग अधिक पुराना हो तो एक महीने तक खाएं। इससे अधिक दिन खाने पर भी खराबी कोई नहीं होगी,केवल लाभ ही होगा। इससे पेशाब में शर्करा आना बिल्कुल बंद हो जाएगा। औषधि
मधुमेह (diabetes) : मधुमेह से मुक्ति के पांच अनुभवसिद्ध प्रयोग-1 मधुमेह (diabetes) : मधुमेह से मुक्ति के पांच अनुभवसिद्ध प्रयोग-1 Reviewed by ritesh on 5:11 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.