banner image

पेट के रोग : आंत्रपुच्छ शोथ (अपेन्डिसाइटिस)-

आंत्रपुच्छ शोथ (अपेन्डिसाइटिस)-

 पहला प्रयोगः अपेन्डिसाइटिस में असह्य दर्द उठा हो और डॉक्टरों ने अभी ही ऑपरेशन करवाने की सलाह दे दी हो, ऐसी परिस्थिति में भी मिट्टी भीगोकर अपेन्डिक्स से प्रभावित हिस्से पर रखें तथा थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहें एवं तीन दिन तक निराहार रहें। चौथे दिन आधी कटोरी मूँग का पानी, पाँचवें दिन एक कटोरीछठे दिन एक कटोरी मूँग व सातवें दिन क्षुधानुसार मूँग खायें। आठवें दिन मूँग और चावल का आहार लें तथा नौवें दिन से सब्जी-रोटी खाना प्रारंभ करें। इससे अपेन्डिक्स मिट जायेगा व जीवन में फिर कभी नहीं होगा।
दूसरा प्रयोगः यह अनुभूत प्रयोग है। तीन मिनट प्रतिदिन पादपश्चिमोत्तानासन करने से कुछ ही दिनों में अपेन्डिक्स मिटता है।
अपेन्डिक्स में ऑपरेशन करवाना मूर्खता है। विदेशी पढ़ाई से प्रभावित मरीजों के शोषककसाई स्वभाववाले डॉक्टरों से जो बात-बात में ऑपरेशन की सलाह देते होंसावधान रहें।
भोजन से पहले अदरक, नींबू एवं सेंधा नमक खाने से आंत्रपुच्छ प्रवाह में लाभ होता है।
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
पेट के रोग : आंत्रपुच्छ शोथ (अपेन्डिसाइटिस)- पेट के रोग :  आंत्रपुच्छ शोथ (अपेन्डिसाइटिस)- Reviewed by ritesh on 1:25 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.