banner image

शिशु-रोग : शैयामूत्र (Enuresis)

शैयामूत्र (Enuresis)

सोने से पूर्व ठण्डे पानी से हाथ पैर धुलायें।
प्रयोगः सोंठ, काली मिर्च, पीपरइलायची, एवं सेंधा नमक प्रत्येक का 1-1 ग्राम का मिश्रण 5 से 10 ग्राम शहद के साथ देने से अथवा काले तिल एवं खसखस समान मात्रा में मिलाकर 1-1 चम्मच चबाकर खिलाने एवं पानी पिलाने से लाभ होता है। पेट के कृमि की चिकित्सा भी करें।
दमाः बच्चे के पैर के तलवे के नीचे थोड़ी लहसुन की कलियों को छीलकर थोड़ी देर रखें एवं ऊपर से ऊन के गर्म मोजे तथा चप्पल पहना दें। ऐसा करने से दमा धीरे-धीरे मिट जाता है। साथ में 10 से 20 मि.ली. अदरक एवं 5 से 10 मि.ली. तुलसी का रस दें।
सिरदर्दः अरनी के फूल सुँघाने से अथवा अरण्डी के तेल को थोड़ा सा गर्म करके नाक में 1-1 बूँद डालने से बच्चों के सिरदर्द में लाभ होता है।
शिशु-रोग : शैयामूत्र (Enuresis) शिशु-रोग  :  शैयामूत्र (Enuresis) Reviewed by ritesh on 1:11 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.