banner image

मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है 'दालचीनी'

मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है 'दालचीनी'

 
सभी घरों की रसोइयों में आमतौर पर पाया जाने वाला एक मसाला दालचीनी मधुमेह को पनपने नहीं देता है और इसके दुष्प्रभाव को रोक सकता है। एक छोटा चम्मच भर दालचीनी का पावडर संतरे के रस या कॉफी के साथ लेना चाहिए। मधुमेह के चलते दुनिया भर में हर साल लाखों लोग असमय ही अपनी जान गंवा देते हैं। मधुमेह के कारण रक्त में ग्लूका़ेज कर मात्रा बढ़ जाती है और उन्हें थकान, वजन कम होना तथा धुँधली दृष्टि जैसी बीमारियाँ सतानेसभी घरों की रसोइयों में आमतौर पर पाया जाने वाला एक मसाला दालचीनी मधुमेह को पनपने नहीं देता है और इसके दुष्प्रभाव को रोक सकता है। एक छोटा चम्मच भर दालचीनी का पावडर संतरे के रस या कॉफी के साथ लेना चाहिए। मधुमेह के चलते दुनिया भर में हर साल लाखों लोग असमय ही अपनी जान गंवा देते हैं। मधुमेह के कारण रक्त में ग्लूका़ेज कर मात्रा बढ़ जाती है और उन्हें थकान, वजन कम होना तथा धुँधली दृष्टि जैसी बीमारियाँ सताने लगती है। दालचीनी में मिथाइल 
मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है 'दालचीनी'   मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों के लिए लाभदायक है 'दालचीनी' Reviewed by ritesh on 5:20 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.