banner image

मधुमेह (diabetes) : युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है मधुमेह

युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है मधुमेह

 
असंतुलित जीवन के चलते मधुमेह बड़ी तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। बुजुर्ग ही नहीं, युवा वर्ग भी तेजी से इसकी चपेट में आता जा रहा है।
 
वर्तमान में पांच करोड़ से अधिक भारतीय इस बीमारी से ग्रस्त हैं और यह आशंका भी जताई जा रही है कि अगले दो दशकों में ही यह आंकड़ा दोगुना हो जाएगा, लेकिन अगर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की मानें तो फिलहाल इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये आंकड़े बेमानी हैं और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के पास इस बीमारी से संबंधित सटीक जानकारी ही नहीं है।
 
आईसीएमआर में छपे एक लेख में खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक मधुमेह की जडें़ काफी गहरी हैं। ढाई हजार वर्ष पहले भी इस बीमारी के साक्ष्य भारत में मिले हैं, लेकन साठ के दशक से इस बीमारी ने गति पकड़ी और अब महामारी की ओर अग्रसर है। लेकिन, बीमारी किस स्तर तक पहुंच गई है इसके लिए अब तक राष्ट्रीय स्तर कोई भी न तो कोई अध्ययन किया गया है और न ही कोई सर्वे।
 
बीते पचास वर्षो में बहु-स्थानीय स्तर पर केवल छह सर्वे किए गए हैं। वर्ष 1970 में आईसीएमआर ने ऐसा ही एक सर्वे किया था, लेकिन इसमें केवल छह स्थानों को ही शामिल किया गया था। जबकि, बीते चालीस वर्षो में भारत की आबोहवा और जनसंख्या का प्रारुप भी काफी बदल गया है। ऐसे में इस सर्वे के आंकड़ों का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है।
मधुमेह (diabetes) : युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है मधुमेह   मधुमेह (diabetes) : युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा है मधुमेह Reviewed by ritesh on 5:37 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.