banner image

मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों को संक्रमण का ख़तरा अधिक होता है

मधुमेह रोगियों को संक्रमण का ख़तरा अधिक होता है

 
मधुमेह रोगियों में दूसरों के मुकाबले संक्रमण का जोखिम ६ गुना अधिक होता है। इसकी वजह यह है कि उनकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली मधुमेह के कारण कमज़ोर पड़ जाती है। मधुमेह के रोगियों को बाहरी संक्रमण से बचने के हर संभव उपाय करना चाहिए। 
 
बार-बार बुखार आना, सिरदर्द, गला खराब होना और खाँसी आने का कारण सिर्फ मौसम का बदलाव नहीं होता। दरअसल ये सभी वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण के लक्षण होते हैं जो उन लोगों में ज़्यादा दिखाई देते हैं जिनके खून में शर्करा का स्तर अधिक हो। एक अंतर्राष्ट्रीय शोध अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में मधुमेह से पीड़ित एवं जिन्हें मधुमेह नहीं था उन लोगों में इंफ्लुएंज़ा वायरस के चपेट में आने की दर का अध्ययन किया गया। इससे सामने आया कि मधुमेह रोगियों को इंफ्लुएंज़ा का खतरा छः गुना अधिक होता है। 
 
रक्त में शर्करा का स्तर अधिक होने और संक्रमण की दर अधिक होने के बीच जो संबंध है उस पर कई शोध किए जा रहे हैं। इसका कारण जानना वर्तमान में किए जा रहे शोध का विषय है। एक अध्ययन के अनुसार रक्त में ग्लूकोज़ की मात्रा अधिक होने की वजह से शरीर को संक्रमण की मौजूदगी पता नहीं चलता है। इसीलिए यह इसके खिलाफ को प्रतिक्रिया नहीं करता है। संक्रमणकारी बैक्टीरिया व वायरस की बाहरी परत और शक्कर की संरचना मिलती-जुलती होती है। रक्त में शक्कर की मात्रा अधिक होने पर प्रतिरक्षा प्रणाली वायरस की बजाय शर्करा पर हमला करती है। इसीलिए वायरस को फलने-फूलने और संक्रमण फैलाने का मौका मिल जाता है। 
मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों को संक्रमण का ख़तरा अधिक होता है मधुमेह (diabetes) : मधुमेह रोगियों को संक्रमण का ख़तरा अधिक होता है Reviewed by ritesh on 5:32 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.